सीरिया में सैन्य ठिकानों पर हमला विफल।

सीरिया की सेना ने रीफ एदलिब में शनिवार को सैनिक ठिकानों पर आक्रमण की आतंकवादियों की कोशिश को विफल कर दिया है।      


समाचारों के अनुसार रीफ एदलिब के मुअतरिम क्षेत्र में शनिवार को आतंकवादियों ने एक साथ कई सैन्य ठिकानों पर आक्रमण की योजना बनायी थी किंतु सीरियाई सेना के समय पर कार्यवाही के कारण यह योजना विफल हो गयी।     

टीवी शिया आई. आर. आई. बी. से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस अवसर पर सीरियाई सेना द्वारा की जाने वाली कार्यवाही में दसियों आतंकवादी मारे गये। सीरियाई सेना ने इसी प्रकार एदलिब अलमस्तूमा राजमार्ग के किनारे स्थिति सभी बागों को भी आतंकवादियों से खाली करा लिया है।

शनिवार को ही सीरियाई टीवी ने भी अपने एक रिपोर्ट में बताया है कि रीफ दमिश्क़, हुम्स के विभिन्न क्षेत्रों में सेना की कार्यवाहियों में दसियों आतंकवादी मारे गये और भारी मात्रा में गोला बारूद ज़ब्त किया गया।     

सीरियाई सेना ने हुम्स नगर के निकटवर्ती क्षेत्रों में आतंकवादियों के कई ठिकाने तबाह कर दिये और वहां मौजूद सभी आतंकवादी मारे गये।

सीरिया में सेना से पराजित होने वाले आतंकवादियों ने अब आम नागरिकों पर मार्टर गोलों से आक्रमण आरंभ कर दिया है। इस संदर्भ में ताज़ा आक्रमण में आतंकवादियों ने दमिश्क के पुराने क्षेत्र में मार्टर गोले बरसाए जिससे कई आम नागिरक मारे गये।

नई टिप्पणी जोड़ें