इग्लिश पुलिस का मुसलमानों के साथ भेदभाव पूर्ण रवय्या
लंदन की पुलिस ने इस शहर के मुसलमानों के साथ भेदभाव पूर्ण रवय्या अपनाया है।
अलआलम के हवाले से इस्लामिक मीडिया द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार लंदस शहर की पुलिस द्वारा मुसलमानों के अपनाए जा रहे भेदभाव भरे बर्ताव के ख़िलाफ़ इस देश की अदालत में याचिका दायर की गई है और उस पर सुनवाई चल रही है।
स्पष्ट रहे कि लंदन की पुलिय को आतंकवाद से मुक़ाबले के क़ानून की दफ़ा 7 के तहत बहुस के अधिकार प्राप्त हैं और उन पर अपनी कार्यवाहियों के मुक़ाबले में सज़ा नही है।
इसी के अंतरगत लंदन की पुलिस को सात दिन की मोहलत दी गई थी ताकि मुसलमानों के ख़िलाफ़ भेदभाव पूर्ण बर्ताव करने का कारण बताए, और समय पर कारण न बताने पर उनके ख़िलाफ़ अदालत में कार्यवाही का जाएगी।
नई टिप्पणी जोड़ें