इराक़ में हिंसा का नया दौर, 80 से अधिक हताहत

इराक़ में विभिन्न आतंकवादी आक्रमणों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 से अधिक हो गयी है।


टीवी शिया आई आर आई बी से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ के गृहमंत्रालय ने घोषणा की है कि सोमवार को बग़दाद के सदरिया क्षेत्र में होने वाले बम धमाकों में 17 लोग हताहत और 21 अन्य घायल हुए। इसी प्रकार राजधानी बग़दाद के बाबुश्शाम क्षेत्र में हुए एक कार बम के धमाके में दस लोग हताहत व घायल हुए। दूसरी ओर मूसिल प्रांत में होने वाले विस्फोट में 29 लोग हताहत व घायल हुए। इसी प्रकार उत्तरी इराक़ के तूज़ ख़ूरमातू क्षेत्र में सड़क के किनारे लगे बम के धमाके में एक व्यक्ति हताहत और चार अन्य घायल हो गये।

नई टिप्पणी जोड़ें