समझौते से रूठे इस्राईल को मनाने की कोशिश

ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य जेनेवा समझौते के बाद अमरीका से रूठे इस्राईल को मनाने का प्रयास आरंभ हो गया है।


अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने इस्राईली प्रधानमंत्री नितिनयाहू से टेलीफोनी वार्ता में तेलअबीब के प्रति वाशिंग्टन की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए , ईरान के साथ परमाणु वार्ता के बारे में इस्राईल से व्यापक विचार विमर्श की इच्छा प्रकट की।

रविवार को वाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि बाराक ओबामा ने, जेनेवा में ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य सहमति के बाद नितिनयाहू से फोन पर संपर्क किया और व्यापक समाधान के लिए इस्राईल के साथ सहयोग पर प्रतिबद्धता प्रकट की।

वाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने ईरान को परमाणु शस्त्रों तक पहुंचने के रोकने के संयुक्त उद्देश्य पर बल दिया। अमरीकी अधिकारियों ने घोषणा की है कि अमरीकी राष्ट्रपति ने नितिनयाहू को बताया कि वाशिंग्टन और अन्य देशों ने एक स्थायी, शांतिपूर्ण और व्यापक समाधान के लिए कई महीने पहले से ही अपने प्रयास आरंभ कर दिये थे ताकि इस प्रकार से ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में विश्व समुदाय की चिंताओं का निवारण हो।अमरीकी राष्ट्रपति ने नितिन याहू को यह फोन उन के उस बयान के बाद किया जिसमें नितिनयाहू ने जेनेवा में ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य होने वाली सहमति की आलोचना करते हुए उसे एक एतिहासिक गलती बताया था। इस्राईल ने आरंभ से ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर किसी भी प्रकार के शांतिपूर्ण समाधान का विरोध किया है।

इस्राईल मध्य पूर्व में परमाणु शस्त्र रखने वाली एकमात्र सरकार है किंतु अभी तक उसने एनपीटी पर भी हस्ताक्षर नहीं किये हैं और न ही आईएईए को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों के निरीक्षण की अनुमति दी है

नई टिप्पणी जोड़ें