सच्चा वीर

सच्चा वीर

एक दिन पैग़म्बरे इस्लाम (स) एक स्थान से गुज़रे तो देखा कि भीड़ में एक शक्तिशाली व्यक्ति ज़ोर आज़माई कर रहा है और वह पत्थर जिसे लोग पहलवानों का पत्थर कहते थे उसे ज़मीन से उठाने में लगा हुआ है और तमाशा देखने वाले लोग उसकी ताक़त को देखकर उसका हौसला बढ़ा रहे हैं।

पैग़म्बरे इस्लाम (स) ने पूछा कि यह कैसी भीड़ हैं? लोग क्यों यहां जमा हुए हैं? कुछ लोगों ने आपको उस पहलवान के बारे में और उसके वज़न उठाने के बारे में बताया।

पैग़म्बरे इस्लाम (स) ने भीड़ से पूछा कि क्या मैं तुम्हें बताऊँ कि सबसे अधिक शक्तिशाली कौन हैं?

सबसे बड़ा वीर वह व्यक्ति है कि अगर कोई उसको गालियां दे तो वह बर्दाश्त कर जाए और अपने सरकश और इन्तेक़ाम लेने वाले नफ़्स पर क़ाबू कर ले जाए और अपने नफ़्स के शैतान और गालिया देने वाले इबलीस पर जीत प्राप्त कर ले।

(मजमूआए वराम जिल्द 2 पेज 10 इबलीस नामा से लिया गया पेज 90)

नई टिप्पणी जोड़ें