इराक़ में एक ख़ूनी दिन
इराक़ में विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी हमलों में 30 से अधिक व्यक्ति हताहत हुए हैं।
टीवी शिया प्रेस टीवी के अनुसार बुधवार की राजधानी बग़दाद के अनेक इलाक़ों में श्रंख्लाबद्ध बम हमलों में 28 व्यक्ति हताहत और अनेक घायल हुए।
दक्षिणी नगर नजफ़ में एक कार बम के हमले में एक व्यक्ति हताहत और अनेक घायल हुए।
राजधानी बग़दाद के निकट अशांत अबु ग़रैब शहर में बंदूक़धारियों ने अलग अलग घटनाओं में चार लोगों को हताहत कर दिया।
अभी तक किसी भी गुट ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है किन्तु सुनियोजित बम विस्फोट अलक़ाएदा से जुड़े आतंकवादी गुटों की शैली है जो इस देश को अस्थिर करना चाहते हैं।
23 अक्तूबर को इराक़ी प्रधान मंत्री नूरी मालेकी ने सचेत किया कि इराक़ जातीय सफाए के युद्ध का सामना कर रहा है।
उन्होंने आतंकवादी गुट अलक़ाएदा को यह कहते हुए इराक़ में हज़ारों निर्दोष लोगों को मारने का ज़िम्मेदार बताया कि यह गुट नागरिकों के घरों को ध्वस्त और उन्हें मार रहा है तथा सरकारी कार्यालयों को आग लगा रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें