हलब में सीरियाई सेना को मिली कामियाबी
सीरिया में विदेश समर्थित आतंकवादियों के ख़िलाफ़ इस देश की सेना के जारी अभियान के क्रम में मंगलवार को पश्चिमोत्तरी शहर हलब में सीरियाई सेना ने और सफलताएं हासिल कीं।
टीवी शिया प्रेस टीवी के अनुसार सीरियाई सैनिकों ने हलब के अन्नैराब हवाई अड्डे के पूरब में स्थित अद्दुवैरेनह क़स्बे को अपने क़ब्ज़े में करने में सफलता प्राप्त की।
कल इससे पूर्व सीरियाई सैनिकों ने राजधानी दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित स्ट्रेटिजिक क़लमून क्षेत्र के क़रा क़स्बे को फिर से पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया।
विदेश समर्थित मिलिटेंट्स लेबनान से सीरिया में दाख़िल होने के लिए क़लमून क्षेत्र को प्रयोग करते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें