सीरिया की सेना ने दो इलाक़ों को स्वतंत्र कराया
सीरिया की सेना ने आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए हुम्स प्रांत के दो और महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों को स्वतंत्रत करा लिया है।
टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार दमिश्क़ में सरकारी सूत्रों ने बताय कि सेना ने एक कार्यवाही के दौरान हुम्स प्रांत के कोह नहदीन और महदल हिल को आतंकवादियों से स्वतंत्र करा लिया है। कहा जा रहा है कि सीरियाई सेना के साथ झड़पों के दौरान क्षेत्र में मौजूद सारे आतंकवादी मारे गये। एक अन्य सूचना के अनुसार सीरियाई सेना ने पूर्वी नगर दैरिज़्ज़ोर के एक कालेज की इमारत को आतंकवादियों के नियंत्रण से छुड़ा लिया है जिसके दौरान कई आतंकवादी मारे गये हैं।
सीरियाई सेना के एक अन्य दस्ते ने दैरिज़्ज़ोर के रशीदिया क्षेत्र को भी स्वतंत्र करा लिया है जिसपर फ़ातेहाने शाम नामक आतंकवादियों का नियंत्रण था। दूसरी ओर सीरियाई कुर्दों की जनसमिति के सदस्यों ने पूर्वोत्तरी सीरिया के नगर हसका में आतंकवादियों के ठिकानों पर आक्रमण किए हैं। समाचारों में कहा गया है कि कुर्द जन समिति ने तल हलफ़ और असफ़र नज्जार नामक क्षेत्रों को आतंकवादियों से स्वतंत्र करा लिया है
नई टिप्पणी जोड़ें