शेख़ अली सलमान बहरीन की क्रोट में उपस्थित हुए

बहरैन के न्यायालय ने वेफ़ाक़ पार्टी के महासचिव शैख़ अली सलमान को न्यायालय में बुलाकर पूछताछ किया।


टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार न्यूयार्क टाइम्ज़ ने अपने आज के संस्करण में लिखा कि बहरैन के न्यायालय ने वेफ़ाक़ पार्टी के महासचिव को समन भेजकर न्यायालय में उपस्थित होने को कहा था।

समाचार पत्र आगे लिखता है कि जनता के विरुद्ध प्रशासन की हिंसात्मक नीतियों में तेज़ी आ गयी है। ज्ञात रहे कि बहरैनी सुरक्षा बलों ने क्रांति संग्राहलय नामक प्रदर्शन लगाने के बाद शैख़ अली सलमान के घर का परिवेष्टन करके उन्हें न्यायालय में उपस्थित होने का समन जारी किया था। दूसरी ओर बहरैनी जनता ने अली सलमान के विरुद्ध समन जारी होने के विरुद्ध प्रदर्शन किए।

नई टिप्पणी जोड़ें