बहरैन मे आले ख़लीफ़ा सरकार के ख़िलाफ़ फिर सड़कों पर उतरो लोग

हरैल में आले ख़लीफ़ा शासन की दमनकारी नीतियों ख़िलाफ़ जनता ने एक बार फिर प्रदर्शन किया कि आले ख़लीफ़ा परिवार इस देश की सत्ता पर 1783 से क़ब्ज़ा जमाए हुए है।

टीवी शिया आइ आर आइ बी से प्राप्त ख़बर के अनुसारा लूलू टेलिविजन के अनुसार बहरैनी जनता ने आले ख़लीफ़ा की दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ मंगलवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और राजनैतिक बंदियों की रिहाई की मांग दोहराई।

बहरैनी जनता ने देश के भविष्य के निर्धारण के लिए नागरिकों से विशेष अधिकार को हासिल करने तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प दोहराया।

बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन बड़े पैमाने पर नागरिकों को गिरफ़्तार और उन्हें बर्बरतापूर्ण यातनाएं दे रहा है कि जिसके कारण व्यापक स्तर पर इस शासन की भर्त्सना हो रही है।

बहरैन में फ़रवरी 2011 से जनक्रान्ति जारी है

नई टिप्पणी जोड़ें