इराक़ में आतंकी साज़िश नाकाम
इराक़ की थल सेना के प्रमुख नें ख़बर दी है कि सामर्रा में हज़रत इमाम अस्करी अ. और हज़रत इमाम मोहम्मद तक़ी अ. के पवित्र रौज़ों के ख़िलाफ़ आतंकवादियों की कार्यवाही को असफल कर दिया गया है।
इराक़ की थल सेना के प्रमुख नें ख़बर दी है कि सामर्रा में हज़रत इमाम अस्करी अ. और हज़रत इमाम मोहम्मद तक़ी अ. के पवित्र रौज़ों के ख़िलाफ़ आतंकवादियों की कार्यवाही को असफल कर दिया गया है।
इराक़ के पवित्र शहर सामर्रा में रसूलुल्लाह स. की दो संतानों हज़रत इमाम मोहम्मद तक़ी अ. और हज़रत इमाम मोहम्मद हसन असकरी अ. के रौज़े हैं। फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार जनरल अली ग़ैदान नें कहा है कि फ़ौज नें अल जज़ीरा क्षेत्र में आप्रेशन कर के पवित्र रौज़े को निशाना बनाने की तकफ़ीरी साज़िश को असफल कर दिया है। स्पष्ट रहे कि इराक़ी फ़ौज नें कुछ दिनों पहले सलाहुद्दीन प्रदेश और नैनवा में सीरिया व इराक़ की इस्लामी हुकूमत नामक तकफ़ीरी आतंकवादी संगठन के दस गुप्त ठिकानों का पता लगाकर उन्हें नष्ट और 176 आतंकवादियों को गिरफ़्तार कर लिया था। मीडिया और उपलब्ध सुबूतों के आधार पर इराक़ में पिछले दिनों हुए आतंकवादी बम हमलों में सऊदी अरब और तुर्की का हाथ है और इराक़ व सीरिया की हुकूमत इस्लामी नाम के तकफ़ीरी आतंकवादी संगठन को रियाज़ और अंकारा का पूरा समर्थन प्राप्त है और वह सीरिया से इराक़ में घुसकर आतंकवाद फैला रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें