सीरिया के दरआ में आतंकी घटना में कई लोगों की मौत
स्काई न्यूज़ अरबी की रिपोर्ट के अनुसार दरआ में हुए इस विस्फोट में कम से कम 21 लोग हताहत हुए। मरने वालों में 4 बच्चे और 6 महिलाएं भी हैं।
टीवी शिया स्काई न्यूज़ अरबी की रिपोर्ट के अनुसार दरआ में हुए इस विस्फोट में कम से कम 21 लोग हताहत हुए। मरने वालों में 4 बच्चे और 6 महिलाएं भी हैं। यह विस्फोट दरआ के तलल जुमुआ इलाक़े में हुआ जहां सीरियाई सेना की छावनी है।
विस्फोट इतना भीषण था कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इस धमाके में अनेक घायल हुए।
ज्ञात रहे सोमवार को उत्तरी सीरिया के इद्लिब शहर के दरकूश इलाक़े में कार बम के धमाके में 60 व्यक्ति हताहत और 90 अन्य घायल हुए थे।
सीरिया में विदेश समर्थित आतंकवादी सीरियाई सेना से मिलने वाली पराजय के कारण विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी धमाके कर रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें