बहरीन में 18 शिया आंदोलनकारियों को जेल

बहरीन की राजधानी मनामा में 18 आंदोलनकारी शियों को पाँच से सात साल क़ैद की सज़ा सुना दी गई। फ़्राँस न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अदालत नें 15 शिया जवानों को सात साल के लिये और 3 लोगों को पाँच साल की सज़ा सुनाई है।


बहरीन की राजधानी मनामा में 18 आंदोलनकारी शियों को पाँच से सात साल क़ैद की सज़ा सुना दी गई। फ़्राँस न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अदालत नें 15 शिया जवानों को सात साल के लिये और 3 लोगों को पाँच साल की सज़ा सुनाई है।

अदालत नें इन लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंनें मनामा के पास शिया बहुल्य क्षेत्र के पुलिस स्टेसन पर हमला किया था।

सितम्बर 2013 से अब तक 122 शिया आंदोलनकारियों को उम्र क़ैद की सज़ाएं सुनाई जा चुकी हैं जो आले ख़लीफ़ा की तरफ़ से बहरीन में चलने वाली इन्क़ेलाबी लहर को दबाने की नाकाम कोशिश का स्पष्ट सुबूत है। स्पष्ट रहे कि बहरीन में आले ख़लीफ़ा के ख़िलाफ़ सन् 2011 से प्रदर्शन किये जा रहे हैं और जनता की तरफ़ से इस बात की मांग की जा रही है कि उनको लोकतांत्रिक अधिकार दिये जाएं।

नई टिप्पणी जोड़ें