उत्तरीय शहर हलब पर सीरियाई सेना का कंट्रोल
2012 के मध्य से सरकारी फ़ौज सीरिया के सबसे बड़े शहर हलब और देश का वर्तमान व्यापारिक केन्द पर कंट्रोल लेने के लिये विदेशी मदद पा रहे आतंकवादियों के साथ लड़ रही है और सीरिया की फ़ौज नें हलब में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार 2012 के मध्य से सरकारी फ़ौज सीरिया के सबसे बड़े शहर हलब और देश का वर्तमान व्यापारिक केन्द पर कंट्रोल लेने के लिये विदेशी मदद पा रहे आतंकवादियों के साथ लड़ रही है और सीरिया की फ़ौज नें हलब में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
इन्टरनेशनल न्यूज़ एजेंसी न्यूज़ नूर की रिपोर्ट के अनुसार मंगल को भी विदेशी सहायता पा रहे तकफ़ीरी आतंकवादियों और सीरिया की फ़ौज के बीच लड़ाई जारी रही।
फ़ौज नें शहर के दक्षिण में स्थित पाँच गाँवों को अपने कंट्रोल में लिया है।
सीरिया की फ़ौज की सफलता की वजह से हलब में खाने और रहने की चीज़ों की उपलब्धता सम्भव हो सकी है।
सीरिया की फ़ौज के अधिकारी का कहना था कि सभी कठिनाईयों के बाद भी लड़ाई जारी है, हम दिनो रात मेहनत कर रहे हैं और अपने लक्ष्य तक पहुँचने तक हम यह सिलसिला जारी रखेंगे।
सोमवार को विदेशी मदद पा रहे आतंकवादियों के साथ तेज़ झड़पों के बाद हलब को देश के केन्द्रीय इलाक़ों से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क को सीरिया की फ़ौज नें दोबारा खुलवाने में सफलता प्राप्त की।
नई टिप्पणी जोड़ें