काज़ेमैंन के रास्ते में ज़ाएरीन पर आत्मघाती हमला 49 शहीद
वह ज़ाएर जो इमाम मोहम्मद तक़ी (अ) की शहादत के अवसर पर आपके और इमाम मूसा काज़िम (अ) के रौज़े की ज़ियारत के लिए बग़दाद के पास काज़मैन जा रहे थे उन पर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 49 लोग शहीद और 70 घायल हुए हैं।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार यह हमला अइम्मा नामक पुल पर हुआ जो बग़दाद के आज़मिया सिटी और काज़मैन को जोड़ता था।
सूमरिया न्यूज़ की वेबसाइट ने इराक़ी पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा है कि कल शाम को एक आतंकी ख़ुद पर बम लगाकर उन ज़ाएरों के बीच चला गया जो इमाम मोहम्मद तक़ी (अ) की शहादत के अवसर पर इमाम मूसा काज़िम (अ) के रौज़े की ज़ियारत के लिए आज़मिया से "काज़मैन" जा रहे थे और वहां पर उसने ख़ुद को बम से उड़ा दिया।
दूसरी तरफ़ सुरक्षा बलों और चिकित्सकीय सूत्रों ने कहा है कि बग़दाद के उत्तर में स्थित बलद क्षेत्र के एक कॉफ़ी शॉप में एक आत्मघाती हमलावर के द्वारा किए गए आतंकी धमाके में 12 लोग मारे गए और 35 घायल हुए हैं।
एक दूसरी आतंकी घटना में बग़दाद के उत्तर में बाक़ूबा के पास स्थित "मिक़दादिया" में होने वाले एक धमाके में 1 आदमी मारा गया और 3 घायल हुए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें