हिज़बुल्लाह ने सीरिया का साथ देने का वादा किया
हिज़बुल्लाह लेबनान के उप प्रमुख "शेख़ नईम क़ासिम" नें सीरिया की जनता और सरकार की मदद जारी रखने की तरफ़ इशारा करते हुए कहा है कि सीरिया का सर हमेशा ऊँचा रहेगा और हिज़बुल्लाह सीरिया को अकेला नहीं छोड़ेगा।
मेह्र न्यूज़ एजेंसी नें अन्नुसरा के हवाले से ख़बर दी है कि हिज़बुल्लाह लेबनान के उप प्रमुख शेख़ नईम क़ासिम नें सीरिया की जनता और सरकार की मदद जारी रखने की तरफ़ इशारा करते हुए कहा है कि सीरिया का सर हमेशा ऊँचा रहेगा और हिज़बुल्लाह सीरिया को अकेला नहीं छोड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सीरिया में इस समय लड़ाई इस्लाम समर्थक और अमरीका व इस्राईल के बीच हो रही है और सीरिया का इस समय अमरीका और इस्राईल के साथ मुक़ाबला है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में सीरिया की ही जीत होगी।
नई टिप्पणी जोड़ें