आले ख़लीफ़ा द्वारा बहरीन में शियों की कौंसिल को प्रतिबंधित करने की साज़िश
टीवी शिया अबना के हवाले से. बहरीन के उलेमा की इस्लामी परिषद जो कि शिया उलेमा की सबसे पुरानी राजनीतिक और इस्लामी परिषद है और शियों के लीडर और बहरीन क्रांति के रहबर "शेख़ ईसा क़ासिम" उसके प्रमुख हैं।
इस परिषद का 2004 में समाजिक और व्यक्तिगत स्तर पर इस्लामी एकता और इस्लामी पहचान के लिए की जाने वाली गतिविधियों के लिए पाँच शाख़ाओं "अनुसंधान और अध्ययन" "इस्लामी तबलीग़ और तबलीग़ करने वाले" "समाजिक मामलों" "सार्वजनिक संबंध और मीडिया" और "विकास और सेवा" पर गठन किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, बहरीन में क्रांति के आरम्भ होने के बाद से और पिछले कुछ सालों से यह क्रांतिकारियों का केन्द्र बन गया था, और कुछ समय पहले "आयतुल्लाह सीस्तानी" के शरई वकील "आयतुल्लाह नजाती" को धमकी दी गई थी।
आज कल आले ख़लीफ़ सरकार ने इस परिषद को प्रतिबंधित करने या उसकी गतिविधियों को सीमित करना आरम्भ कर दिया है।
इस परिषद की आधिकारिक साइट के अनुसार बहरीन की अदालत ने इस परिषद के 7 स्थाई और दो अस्थाई सदस्यों को हाज़िर होने के लिए नोटिस जारी किया है ताकि यह लोग 1 अक्टूबर को इस परिषद को प्रतिबंधित किए जाने और उसकी सम्पत्ति को ज़ब्त किए जाने के फ़ैसले का न्याय विभाग विरोध करें और अपने तर्क पेश करें।
इस नोटिस के जारी होने से पहले ही बहरीन के चैनलों ने इस परिषद और आयतुल्लाह नजाती को बलैकमेल करने की कोशिश की थी।
रिपोर्ट के अनुसार इस परिषद ने इस नोटिस को सही न मानते हुए इसको स्वीकार करने से इन्कार कर दिया है।
कुछ दिन पहले बहुस से प्रसिद्ध बहरीनी और ग़ैर बहरीनी लोगों और और इराक़, लेबनान सऊदी अरब और दूसरे दोशों की परिषदों ने इस परिषद का समर्थन किया था और आले ख़लीफ़ सरकार के इस फ़ैसले की निंदा की थी।
नई टिप्पणी जोड़ें