ईरान के राष्ट्रपति का संयुक्त राष्ट्र को पैग़ाम

ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर रूहानी ने संयुक्त राष्ट्र में बोलते हुए कहाः जो लोग ईरान को धमकी दे रहे हैं वह स्वंय सुलह और अमन के लिए एक धमकी हैं। सीरिया का संकट इफ़रात का नतीजा है। हम अमरीका से सबके लिए एक ही तरह की बात सुनना चाहते हैं। ईरान के परमाणु वैज्ञानिक किस जुर्म में मारे गए?


ईरान के राष्ट्रपति रूहानी ने  संयुक्त राष्ट्र की 68वीं महासभा में क्षेत्र के जारी हालात और अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली की समीक्षा करते हुए इस संकट से निकलने के लिए ईरान की तरफ़ से विश्व के देशों को सुझाव दिए।

टीवी शिया की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति रूहानी ने संयुक्त राष्ट्र की महासभा की 68वीं बैठक को संबोधित किया।


रूहानी ने क्षेत्रीय हालात और वहां उत्पन्न हुए संकट की समीक्षा की और विश्व के दोशों को इस संकट से बाहर निकलने का रास्ता बताया।

नई टिप्पणी जोड़ें