"हलाल" शब्द ने एक आस्ट्रेलियाई लड़की को मुसलमान किया

आस्ट्रेलिया की ECU विश्वविद्यालय की यह आस्ट्रेलियाई स्टूडेन्ट अपने सऊदी अनुवादक और एक पाकिस्तानी सहपाठी के साथ मुसलमान हो गई।


"साकीराया" ने मुसलमान होने के बाद अपने लिए "हलीमा" नाम को चुना है।

यह बीस साल की इस्टूडेन्ट जो कि सदैव विश्वविद्यालय का खाना खाती थी, और जानती थी कि उसके मुसलमान सहपाठी हमेशा खाने के हलाल होने को हमत्व देते हैं, तो जब उसने इस शब्द को अपने सऊदी अनुवादक और पाकिस्तानी सहपाठी के मुंह से सुना तो उनसे कहा कि उसको "हलाल" शब्द के बारे में विस्तार से बताएं, और यह कारण बना कि वह इस मसले के बारे में और भी छानबीन करे।

हलीमा ने अलसबक़ समाचार पत्र से अपने साक्षात्कार में कहाः मैंने चोरी छिपे इस्लामी साइटों को देखा और इस्लाम के बारे में जानने के बाद मैंने सऊदी अनुवादक और पाकिस्तानी दोस्त से कहा कि मुझे मुसलमान होने का तरीक़ा बताएं।

हलीमा ने ईद के दिन आस्ट्रेलिया के कुछ मुसलमान मौलवियों के सामने कलमा पढ़ा और मुसलमान हो गई।

अपने परिवार के विरोध के बावजूद हलीमा पर्दा करती हैं यहां तक कि अपने चेहरे और हाथों को भी छिपाती हैं, परिवार का विरोध इस बारे में इतना हैं कि उन्होंने हलीमा के लिए घर के दरवाज़े बंद कर दिए हैं।

हलीमा ने मुसलमान होने के बाद एक आस्ट्रेलियाई नागरिकता वाले पाकिस्तानी स्टूडेन्ट से शादी कर ली है।

हलीमा परिवार से निकाले जाने के बाद मुसलमान समाज द्वारा  अपनाए जाने से बहुत ख़ुश हैं और कहती हैं: मैं शिक्षा के साथ साथ एक चैरिटेबल संस्था में काम करती हूँ और ख़ुदा से दुआ करती हूँ कि मुझे काबे की ज़ियारत नसीब हो।

नई टिप्पणी जोड़ें