कुवैत के वहाबी मुफ़्ती का शादी और कलाकारों के बारे में अजीब फ़तवा
टीवी शिया, कुवैत के वहाबी मुफ़्ती "मुबारक अलबज़ाली" ने अपने नए फ़तवे में एलान किया है कि वह स्त्री और पुरुष जो किसी फ़िल्म या सीरियल में पति पत्नी का रोल निभा रहे हैं वह वास्तव में पती पत्नी माने जाएंगे!
उन्होंने अपने फ़तवे में कहाः एक स्त्री और पुरुष को पति पत्नी माना जाएगा चाहे वह किसी फ़िल्म या सीरियल में रोल निभा रहे हों या वास्तव में पति पत्नी हो, इसलिए जब तक एक स्त्री किसी फ़िल्म या धारावाहिक में किसी पुरुष की पत्नी है जब तक वह वास्तव में उसकी पत्नी मानी जाएगी!
अलबाज़ी ने आगे कहाः पैग़म्बरे इस्लाम (स) की रिवायतों के अनुसार शादी में नियत का बहुत महत्व नही है बल्कि निकाह का होना महत्व रखता है, इसलिए किसी फ़िल्म या धारावाहिक में शायद स्त्री और पुरुष की नियत शादी ना हो लेकिन चूँकि वह ज़ाहिर में पति पत्नी की तरह हैं इसलिए वास्तव में भी पति पत्नी माने जाएंगे!
अलबाज़ी के इस फ़तवे ने मीडिया और इन्टरनेट पर बवाल खड़ा कर दिया है और बहुत से लोगों ने विशेषकर अरब के सिनेमा जगत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है क्योंकि इस फ़तवे के अनुसार वह औरतें जो कि शादी शुदा हैं और किसी फ़िल्म या धारावाहिक में किसी की पत्नी का रोल निभा रही हैं वह ऐसा ही होगा जैसे कि उन्होंने किसी दूसरे आदमी से शादी कर ली हो!
इससे पहले "अलअज़हर विश्वविद्यालय" के एक मुफ़्ती ने भी इसी प्रकार का एक फ़तवा दिया था लेकिन तब अलअज़हर ने फ़ौरन प्रतिक्रिया दी थी कि यह उनके निजी विचार हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें