सीरियाई पाइलट की आतंकवादियों द्वारा क्रूर हत्या + वीडियों
सीरिया से एक नई वीडियों जारी की गई है जो दिखाती है कि सरकार विरोधी तत्व किस प्रकार एक सीरियाई पाइलट की क्रूर हत्या करते हैं।
टीवी शिया फ़ारस न्यूज़ एजेन्सी के प्राप्त समाचार के अनुसार इन्टरनेट कार्यकर्ताओं ने तुर्की की सरहद पर एक सीरियाई हेलीकॉप्टर ने गिरने के चित्र जारी किये हैं।
यह चित्र उस समय जारी किये गए हैं जब कि सरकार विरोधी तत्वों ने दावा किया था कि उन्होंने एक सीरियाई हेलीकॉप्टर को मार गिराया है, लेकिन कुछ घंटों के बाद तुर्की के अधिकारियों ने एलान किया कि यह हेलीकॉप्टर तुर्की की सेना द्वारा गिराया गया है।
तुर्की के उप प्रधानमंत्री बोलेंट रांच ने इस समाचार को सही बताते हुए कहा है कि यह M 17 हेलीकॉप्टर था और इस देश की केवल दो किलोमीटर हवाई सीमा में प्रवेश करने के बाद मार गिराया गया।
तुर्की के विदेश मंत्री अहमद दाऊद ने भी कहा कि हमने सीरिया के हेलीकॉप्टर को मार गिराने की सूचना नाटो को दे दी है।
दूसरी तरफ़ सीरियाई अधिकारियों ने तुर्की की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा है कि यह हेलीकॉप्टर इत्तेफ़ाक़ से तुर्की की सीमा में प्रवेश कर गया था, उन्होंने कहा कि आनकारा क्षेत्र में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
इन्टरनेट पर जारी होने वाली वीडियों में दिखाया गया है कि सरकार विरोधी तत्वों ने पाइलट की हत्या करने के बाद उसक सर धड़ से अलग कर रहे हैं।
वीडियों देखने के लिए क्लिक करें http://www.tvshia.com/farsi/index.php/news/2131-%D9%82%D8%AA%D9%84-%D9%8...
नई टिप्पणी जोड़ें