सीरिया के "रोक़ा" में दो जवानों का सार्वजनिक स्थल पर गला काट दिया गया

अलक़ायदा से सम्बन्धित सीरिया और इराक़ में इस्लामी हुकूमत नामी आतंकी संगठन ने सीरिया के उत्तर में रोक़ा नामी राज्य में दो सीरियाई नागरियों का सबके सामने गला काट दिया।


टीवी शिया दमिश्क़ में फ़ारस न्युज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि अलकायदा से सम्बन्धित सीरिया और इराक़ में  इस्लामी हुकूमत नामी आतंकी संगठन के कुछ लोगों ने रोक़ा शहर के अलनईम चौक पर सबके सामने दो सीरियाई नागरिकों का लगा काट दिया।

यह समाचार भी आया है कि सीरियाई कुर्दों की समितियों ने अलहस्कका राज्य के रीफ़े तिल अबयज़ के एक गाँव सूसक पर अपना कंट्रोंल स्थापित कर लिया है।

सीरियाई सेना ने भी हसका राज्य के अलतबक़ा और मज़रअतिल रसाफ़ा क्षेत्रों के कई स्थानों पर आंतकियों के एकत्र होने के केन्द्र को ध्वस्त कर दिया है।

नई टिप्पणी जोड़ें