आठवें इमाम के जन्मदिवस के अवसर पर स्वर्णीय गुम्बद की सफ़ाई

यह समारोह इमाम अली रज़ा (अ) के शुभ जन्म दिवस के अवसर पर मनाया गया। इस समारोह में इमाम रज़ा (अ) के रौजे के पवित्र स्वर्ण  गुम्बद से धूल आदि को साफ़ किया गया ताकि आपके जन्मदिन के समारोह पर यह एक अलग ही आभा प्रकट करे और एक अलग ही नज़ारा हो। और आठवें इमाम के आशिक़ों और जियारत करने वालों के लिए इस रौज़े को तैयार किया जा सके।

आप भी इन चित्रों को देख कर अपने दिलों को इमाम रज़ा (अ) के रौज़े की तरफ़ रवाना करें।

नई टिप्पणी जोड़ें