राष्ट्रपति ओबामा की पत्नी ने भी सीरिया पर हमले का विरोध किया
अमरीका के राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि उनकी पत्नी "मिशेल ओबामा" सीरिया के ख़िलाफ़ सैन्य कार्यवाही के विरुद्ध हैं।
ख़बर चैनल ने "रूसिया अलयौम" चैनल के माध्यम से कहा है कि अमरीका के राष्ट्रपति ओबामा ने एक क्षेत्रीय चैनल के बात करते हुए सीरिया पर हमले के बारे में परिवार की राय बताते हुए कहाः उनकी पत्नी मिशेल ओबामा इस हमले के ख़िलाफ़ हैं।
ओबामा ने कहाः जब मैने अपनी पत्नी से सीरिया पर हमले के बारे में राय माँगी तो उनका उत्तर था "नही"।
ओबामा ने आगे कहाः अमरीकी जनता सीरिया पर रासायनिक हमलों के लिए "सज़ा" के तौर पर किये जाने वाले हमले के विरुद्ध है।
ओबामा ने रूस द्वारा सीरिया को रासायनिक हथियारों को संयुक्त राष्ट्र के सिपुर्द किये जाने के लिए दिये गए प्रस्ताव का स्वागत किया है और कहा है किः अगर ऐसा होता है तो सीरिया पर हमले को रोका जा सकता है।
यह सब तक कहा जा रहा है कि जब तै यह हुआ है कि अमरीकी संसद सीरिया पर रासायनिक हथियारों का प्रयोग करने के लिए हमला किये जाने के बारे में पहली वोटिंग अंजाम दे।
नई टिप्पणी जोड़ें