सीरियाई सरकार के विरुद्ध कोई सुबूत हाथ नही लगा हैः संयुक्त राष्ट्र की रिसर्च टीम
संयुक्त राष्ट्र की रिसर्च टीम ने कहा है कि अब तक हमारे हाथ कोई ऐसा सुबूत नही लगा है जिसके आधार पर कहा जा सके कि सीरिया की सरकार ने रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया है।
ख़बर चैनल से प्राप्त समाचार के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की केमिकल रिसर्च टीम ने आज (बुधवार को) सीरिया से बाहर आते ही आपनी पहली रिपोर्ट पेश की है जिसमें कहा गया है किः दावा किया जा रहा है कि सीरिया की सरकार ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के "ग़ोता" क्षेत्र में रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया है लेकिन हमको अब तक इसके पक्के सुबूत हाथ नही लगे हैं।
यह रिसर्च टीम जो कि दमिश्क़ के पास से प्राप्त नमूनों की जाँच कर रही है, ने सीरिया की सरकार और विरोधी दोनों को युद्ध आपराध का दोषी क़रार दिया है।
युद्ध अपराध के बारे में प्रस्तुत की गई रिपोर्ट जो कि 15 मई से 15 जुलाई के बीच की है उसमें विद्रोहियों को बिना अदालत के क़त्ल करने आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी , अपहरण जैसे अपराधों के लिए दोषी क़रार दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें