वहाबियों का सीरिया में एक ईसाई गाँव पर हमला

टी वी शिया ने जाम और  रूस की आवाज़ के हवाले से लिखा है कि "अलक़ायदा" से सम्बन्धित उपद्रवियों ने ईसाईयों के एक प्राचीन गांव (वह स्थान जहां पर एक प्राचीन चर्च हैं) हमला किया है।


सीरिया की फ़ौज इस क्षेत्र के बड़े भाग कर गश्त कर रही है लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि उपद्रवियों ने पास की पहाड़ियों पर क़ब्ज़ा करके इस गाँव पर गोलीबारी की है।
"मालूला" नामी यह गाँव जो कि दमिश्क के उत्तरीय क्षेत्र से एक घंटे के फ़ासले पर हैं यहाँ पर जब तब फ़ौज और "जिबहतुन नसरा" के आतंकियों के बीच झड़प होती रहती है।
रूस की आवाज़ नामी चैनल ने आगे कहा हैः मालूला ना केवल सीरिया में जारी जंग के हवाले से बल्कि विश्व की संस्कृतिक धरोहर के हवाले से भी एक महत्वपूर्ण स्थान है। इस गाँव में बेशक़ीमती धार्मिक धरोहरें पाई जाती हैः इस गाँव में चौथी शताब्दी का एक "चर्च" और दसियों "मस्जिदें" हैं । पहले इस क्षेत्र को सीरिया की सरकार की सुरक्षा प्राप्त थी और और विद्रोही एवं उपद्रवी इस पर हमला करने की हिम्मत नही करते थे , लेकिन इस हमले से ना केवल सीरियाई सरकार बल्कि विश्व से सारे ईसाईयों को धचका लगा है।
यह उस समय है कि जब कुछ अमेरिकी सीनेटरों ने सीरिया में वहाबी आतंकियों से ईसाईयों की सुरक्षा के लिए बशार असद की सरकार का शुक्रिया अदा किया है। दूसरी तरफ़ वहाबी आतंकी ग़ैर वहाबी (चाहे वह मुसलमान हों या किसी और धर्म के,) पर हमला करके इस्लाम का चेहरा बिगाड़े पर तुले हैं और इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें