अमरीका के 59 प्रतिशत लोगों ने सीरीया पर हमले का विरोध किया
मेह्र न्यूज़ एजेंसी की ने लॉस एंजिल्स टाइम्स के हवाले से ख़बर दी है कि अमरीका में एक ताज़ा सर्वे के अनुसार 59 प्रतिशत अमरीकी नागरिक सीरिया पर अमरीका के फ़ौजी हमले के विरोध किया है।
सर्वे के अनुसार 70 प्रतिशत अमरीकी नागरिक "अलक़ायदा" को हथियार देने के अमरीकी सरकार के फ़ैसले के विरुद्ध हैं, 74 प्रतिशत अमरीकियों का मानना है कि "सीरिया" की सरकार अमरीका और उसके समर्थकों के हमले का भरपूर जवाब देगी और क्षेत्र में अमरीकी समर्थकों के लिये समस्याएं पैदा हो जाएंगी।
नई टिप्पणी जोड़ें