अमरीकी हस्तक्षेप से आतंकवाद वाइरस की तरह फैल जाएगाः ईरान के रक्षा मंत्री

ईरान के रक्षा मंत्री ने इस बात की तरफ़ इशारा करते हुए कि अमरीका सीरिया में फ़ौजी कार्यवाही के लिए निश्चिंत नही होगा क्योंकि उनको इराक़ और अफ़्ग़ानिस्तान में इसका कड़वा तजुर्बा हो चुका है, कहाः अमरीकियों को विश्वास नही है कि सीरिया में फ़ौजी कार्यवाही सफल होगी और उनके कंट्रोल में रहेगी, क्योंकि वह जंग को आरम्भ तो कर सकते हैं लेकिन ऐसा नही है कि जंग समाप्त करना भी उन्ही के हाथ में रहे।


अल ख़बर चैनल से प्राप्त समाचार के अनुसार ईरान के रक्षा मंत्री हुसैन देहक़ान ने मंत्रीमंडल की बैठक में रिपोर्टरों से बात करते हुए कहाः हमे लगता है कि अमरीकी हस्क्षेपक्षेत्र पूरे क्षेत्र को और भी अस्थिर कर देगा।
उन्होने कहाः उनका हस्तक्षेप इस संकट को सीरियाई सरहदो से बाहर तक फैला देगा।


उन्होने कहाः वह आतंकवादी जो इस समय सीरियाई सरकार से लड़ रहे हैं और सीरिया के लोगों के मुक़ाबले में खड़े हैं वह अमरीकी हस्क्षेप से होने वाले बदलाव के कारण पूरे क्षेत्र में वाइरस की तरह फैल जाएंगे और हर जगह नाअमनी फैल जाएगी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या ईरान सीरिया को हथियार देगा तो उन्होने उत्तर में कहाः सीरियाई सरकार को ऐसी कोई आवश्यकता नही है कि हम उनको विशेष हथियार दें उनके पास स्वंय मज़बूत रक्षा प्रणाली है और वह अपनी रक्षा कर सकते हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें