संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव ने सीरिया पर हमले का विरोध किया

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव ने सीरिया पर हमले का विरोध किया
(ख़बर चैनल)संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कूफ़ी अन्नान ने सीरिया पर फ़ौजी हमले का विरोथ किया उन्होंने ओसीला नामक स्वीडिश युनिवर्सिटी में बयान देते हुए कहाः अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ख़ून बहने से रोकने और सीरिया की जनता को डर एवं भय से निकालने के लिए राजनीतिक तौर पर एकमत होना चाहिए।


अन्नान के कहाः अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रमुखों के पास पिछली गर्मियों में हिंसा को रोकने का मौक़ा था, लेकिन वह हिंसा रोकने के बजाए एक दूसरे पर छींटा कशी करते रहे।
उन्होंने आगे कहाः आज जो बहस है वह यह है कि सीरिया में जिन लोगों ने रसायनिक हथियारों का प्रयोग किया है उनको सज़ा मिलनी चाहिए, मेरी नज़र में यह बात स्वीकार करने योग्य नही है बल्कि समस्या के हर पहलू का ध्यान रखना आवश्यक है।
ध्यान देने योग्य बात है कि सीरियाई सरकार ने किसी भी प्रकार के रसायनिक हथियार के इस्तेमाल का विरोध किया है।

नई टिप्पणी जोड़ें