सीरिया से प्राप्त नमूने जाँच के लिए भेजे गए
सीरिया से प्राप्त नमूने जाँच के लिए भेजे गए
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रवक्ता ने कहा है कि सीरिया में रासायनिक हमले से प्रभावित क्षेत्रों के नमूने, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।
प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कि महासचिव बान की मून ने , सीरिया में जाँच करने वाले दल के प्रमुख से बात की है उन्होंने बताया कि सीरिया से प्राप्त नमूनों की उच्च स्तर पर जाँच की जा रही है।
बान की मून के प्रवक्ता ने कहा कि महासचिव ने जांच दल के प्रमुख से मांग की है कि जितनी जल्दी सम्भव हो जांच का परिणाम घोषित किया जाए।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि महासचिव बान की मून इसी सप्ताह सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों के साथ बैठक में सीरिया में रासायनिक शस्त्रों के आक्रमण की जांच पर वार्ता करेंगे।
याद रहे संयुक्त राष्ट्र संघ, सीरिया में संभावित रासायनिक हमले की जांच कर रहा है किंतु पश्चिमी देशों ने जांच का परिणाम आने से पूर्व ही सीरियाई सरकार पर आरोप लगाना आरंभ कर दिया है।
टीकाकारों का कहना है कि सीरिया में रासायनिक हमला, इराक के संदर्भ में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश के उस बहाने की ही भांति है जिसका सहारा लेकर उन्हों ने इराक़ पर आक्रमण किया था
नई टिप्पणी जोड़ें