सऊदी अरब की एक और साज़िश

सऊदी अरब की एक और साज़िश
सुरक्षा परिषद के मिम्बरों का सीरिया के लिए एकमत ना होने से होने वाली हार का बदला लेने के लिए सऊदी अरब सीरिया की सरकार और हिज़बुल्ला के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र में एक मेमोरेन्डम लाने की तैयारी कर रहा है।
(irnn) से प्राप्त समाचार के अनुसार आले सऊद एक मेमोरेन्डम तैयार कर रहा है ताकि उसको संयुक्त राष्ट्र की बैठक में पेश कर सके।


सऊदी अरब ने इस मेमोरेन्डम में दावा किया है कि सीरिया में एक लाख से अधिक लोग मारे गए हैं और वहां मानवाधिकार का हनन हुआ है, और इसमें सीरियाई सरकार पर रिहायशी इलाक़ो में हवाई हमले का आरोप लगाया गया है।
सऊदी ने दावा किया है कि सीरियाई फ़ौज ने रसायनिक हथियारों का प्रयोग किया  है और बच्चो का क़त्ल किया है, और मांग की है कि सीरियाई सरकार संयुक्त राष्ट्र की टीम द्वारा की जाने वाली जांच में सहयोग करे और उनको हर स्थान पर छानबीन करने की इजाज़त दे
सऊदी ने हिज़बुल्लाह की तरफ़ इशार करते हुए कहा है कि बाहरी हथियार बंद लोगों का सीरिया में होना इस देश में मानवाधिकार के हनन को बढ़ावा दे रहा है और इसका इस क्षेत्र पर बहुत ख़तरनाक प्रभाव पड़ेगा।
सुरक्षा परिषद के पाँच स्थाई सदस्य अपनी बैठक में सीरीया के द्वारा रसायनिक हथियारों के प्रयोग पर एकमत नही हो सके थे।

नई टिप्पणी जोड़ें