ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की साली लावरन बूथ की आप बीती

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की साली लावरन बूथ की आप बीती

हाल ही में इस्लाम स्वीकार करने वाली पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की साली लावरन बूथ (Lauren Booth) ने कहा है कि इस्लाम के लिए उनके दिल में सम्मान और उसके प्रति रुचि उनकी फ़िलिस्तीन के ग़ज़्ज़ा से आरम्भ हुई

उन्होंने कहाः छह सप्ताह पहले जब ईरान आई और क़ुम में करीमए अहले बैत हज़रत फ़ातिमा मासूमा (स) के रौज़े की जियारत का सम्मान प्राप्त किया तो वहां पहली बार ईश्वर के होने और उसके सम्बन्ध का आभास  किया और यह अल्लाह के साथ मेरे संपर्क का पहला अनुभव था.
लावरन बूथ ने कहा कि हज़रत फ़ातिमा मासूमा (स) के हरम में ज़रीह की ओर गई और अपने हाथ से उसे छुआ तो मेरे मुंह से ना चाहते हुए ये शब्द निकले "अल्लाह तेरा शुक्र".
उन्होंने कहा कि ये शब्द अचानक और गैर एरादी रूप में मेरे मुंह से निकले क्योंकि मैं मुसलमान नहीं थी, मैंने इस यात्रा पर अल्लाह का शुक्र अदा किया कि जिसकी कृपा से मुझे इस रौज़े की ज़ियारत नसीब हुई.
लावरन बूथ ने फांर्स समाचार एजेंसी के प्रतिनिधि से बात करते हुए अपने इस्लाम स्वीकार करने का कारण बताते हुए कहा कि पहली बार जब मैंने इस्लाम को समझा और उसके लिए सम्मान की कायल हुई तो वह भारत में 2005 का वर्ष था.
उन्होंने कहा कि मेरी सबसे बड़ी इच्छा यह है कि जायोनी राज्य के खिलाफ संघर्ष के लिए फिलिस्तीनी जनता एकजुट हो

नई टिप्पणी जोड़ें