नमाज़ और घरों के नक़्शे
नमाज़ और घरों के नक़्शे
घरों को बनाने के लिए नक़्शे बनाते वक़्त नमाज़ और क़िबले के मसअलों का भी ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि सूरा ए युनुस की आयत न.87 मे इरशाद होता है कि अपने घरों को क़िबला क़रार दो और नमाज़ को क़ाइम करो। (क़िबला क़रार दो यानी क़िबला रुख बनाओ)
हमने मूसा व हारून से कहा कि बनी इस्राईल के रहने की समस्या एवं कठिनाई को दूर करो। अपनी क़ौम के रहने के लिए घर बनाओ और उनको भटकने एवं दरबदरी से बचाओ। घर का मालिक बनने के बाद उनके अन्दर वतन और वतन की सुरक्षा का जज़्बा पैदा होगा। लेकिन ध्यान रहे कि शहर बसाते वक़्त अपने घरों को क़िबला क़रार दो ताकि नमाज़ को क़ाइम करने मे कोई परेशानी न हो।
नई टिप्पणी जोड़ें