सीरिया में 83 देशों के आतंकी
सीरिया में 83 देशों के आतंकी
(एबना) शाम के सूचना मंत्री अलज़ाबी ने एक चीनी समाचार पत्र को दिए इन्टरव्यू में कहाः पश्चिमी देशों की सीरीया में की जाने वाली साज़िश पड़ोसी देशों (रूस, चीन और ईरान) और सीरीया की फ़ौज की ताक़त से नाकाम हो गई।
उन्होंने कहाः सीरिया इस समय 83 से अधिक देशों के आतंकियों के जंग कर रहा है और साक्ष्य बताते है कि हलब और दमिश्क़ के आस पास 63 से 48 हज़ार तक लड़ाके मौजूद हैं जिनमें से अस्सी प्रतिशत दूसरे देशों के हैं।
उन्होंने इस सवाल का उत्तर देते हुए कि क्या यह संभव है की फ़ारस की खाड़ी के अरबी देश सीरीया पर फ़ौजी कारवाई कर सकते हैं, कहा अगर ऐसा होता है तो वह अमरीका की निगरानी में होगा और उस समय इस खाड़ी मे कोई देश नही बचेगा।
अलज़ाबी ने कहाः अमरीका यह जान चुका है कि सीरिया की सरकार को गिराया नही जा सकता इसीलिए उसने जनेवा में होने वाली दूसरी बैठक में समिलित होने के लिए हामी भरी है, लेकिन इस आशा के साथ कि शायद आतंकी थोड़ा और आगे बढ़ जाए वह इस बैठक की तारीख़ में टाल मटोल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बिना किसी शर्त के इस बैठक का होना और अंतकियों का समर्थन ना करना सीरिया के राजनीतिक संकट को समाप्त करने में सहायक हो सकता है
नई टिप्पणी जोड़ें