सीरिया में सऊदी और जार्डेन के कई आतंकी ढेर
सीरिया में सऊदी और जार्डेन के कई आतंकी ढेर
(मेह्र न्यूज़ एजेंसी) सीरिया की सेना ने विभिन्न क्षेत्रों ख़ास कर लाज़किया में सल्फ़ी वहाबी आतंकवादियों पर धावा बोलते हुए कई दर्जन सऊदी और जॉर्डनी आतंकवादियों को मार गिराया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और लोगा बूरूद बरामद किया है।
सीरियाई सेना ने अदलिब, हलब और दैरुज़ ज़ूर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करके कई आतंकवादियों को मार गिराया और कई अन्य को गिरफ्तार कर लिया है आतंकवादियों के कब्जे से इस्राईल और तुर्की के हथियार बरामद हुए हैं।
ग़ौरतलब है सीरिया में इन आतंकवादियों का तुर्की, इस्राईल, सऊदी अरब और अमरीका समर्थन कर रहे हैं उधर क़तर भी सीरियाई आतंकियों का समर्थन कर रहा है लेकिन क़तर को मिस्र में सऊदी अरब ने जबरदस्त चोट पहुंचाई है क्योंकि सऊदी अरब ने मिस्र में कतर समर्थक मुस्लिम ब्रदरहुड की सरकार को गिराकर वहां सैन्य हुकूमत बनवा दी है और सऊदी अरब इस समय मिस्र की सैन्य और अंतरिम सरकार का पूरा समर्थन कर रहा है
नई टिप्पणी जोड़ें