गिरफ़्तारी और शहादत मेरे लिये सम्मान है
गिरफ़्तारी और शहादत मेरे लिये सम्मान है
|
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी (अबना) की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के अल-विफ़ाक़ इस्लामिक पार्टी के प्रमुख शेख़ नें गिरफ़्तारी की धमकियां सुनने के बाद कहा कि मुझे गिरफ़्तार होने से किसी तरह का कोई डर नहीं है क्योंकि बहरैन के लोगों के छीने गए अधिकारों को वापस लौटवाने के लिये मेरी गिरफ़्तारी बहुत ही सम्मान की बात होगी और मैं इसका स्वागत करुँगा। उन्होंने कहा कि अगर इस रास्ते में शहीद भी होना पड़े तो वह भी बहुत ही सम्मान की बात होगी और मैं ख़ुदा वन्दे आलम से दुआ मांगता हूँ कि मुझे इसी रास्ते में शहादत नसीब हो।
शेख़ अली सलमान नें कहा कि हम इस तानाशाह सरकार को सम्बोधित कर के कहते हैं कि बहरैन के लोगों के अधिकारों को रौंदना किसी भी हालत में जाएज़ नहीं है और दुनिया वालों को इस देश की जनता के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का समर्थन करना चाहिये।
दूसरी तरफ़ बहरैन के अलवफ़ा संगठन नें बयान जारी करते हुए कहा कि बहरैन में आले ख़लीफ़ा का ज़ुल्म व अत्याचार रमज़ान के महीने में भी जारी है और सरकार लोगों को रमज़ान में भी सुकून के साथ इबादत नहीं करने दे रही है। बयान में यह भी कहा गया कि सरकार नें आम शहरियों के घरों पर हमलों में तेज़ी कर दी है और जवानों को उनके घरों से गिरप़्तार किया जा रहा है और प्रदर्शन करने वालों का दमन किया जा रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें