अपने को सुन्नी कहने वाले दाइश ने सुन्नी इमामों की हत्या की
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी इराक़ के मूसिल नगर में दाइश के क़ानूनों के अनुसार नमाज़े जुमा का ख़ुतबा न देने के कारण दो सुन्नी इमामों को इस आतंकी गुट ने मौत के घाट उतार दिया।
आतंकी गुट दाइश ने इराक़ में दो मस्जिदों के इमामों और चार सैनिकों की हत्या कर दी है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी इराक़ के मूसिल नगर में दाइश के क़ानूनों के अनुसार नमाज़े जुमा का ख़ुतबा न देने के कारण दो सुन्नी इमामों को इस आतंकी गुट ने मौत के घाट उतार दिया। इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने भी शनिवार को बताया कि तकफ़ीरी आतंकी गुट दाइश ने उत्तरी इराक़ के तिकरीत नगर में एक चेक पोस्ट पर हमला करके चार इराक़ी सैनिकों को गिरफ़्तार करने के बाद उनका सिर काट दिया।
इस बीच इराक़ी सेना के युद्धक विमानों ने मूसिल में दाइश के ठिकानों पर हमला किया जिसमें इस आतंकी गुट का एक सरग़ना अबू उमर मारा गया।
नई टिप्पणी जोड़ें