मिना त्रासदी, लगातार हार पर सऊदी अरब की प्रतिक्रिया थीः एक्सपर्ट

सऊदी अरब के मुफ़्ती ने ईरानी लोगों को काफ़िर और मजूसी बताया और मिना त्रासदी में मरने वाले हाजियों पर सऊदी अरब के कार्य को सही ठहराया

इस्राईल के मीडिया विश्लेषक ने मिना त्रासदी को ईरान के मुक़ाबले में सऊदी अरब की हार की एक प्रतिक्रिया बताया है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इस्राईल के चैनल 10 के मध्यपूर्व के एस्पर्ट टेस्फ़ी यहज़कली (Tsfy Yhzkyly) ने कहाः मिना त्रासदी में सैक़ड़ों ईरानियों के मारे जाने के बाद ईरान और सऊदी अरब के बीच टकराव अपने चरम स्तर पर पहुँच गया।
उन्होंने कहाः लेकिन इस टकराव की नीव ईरान का यूरोपीय देशों के साथ 5+1 परमाणु समझौता था जिसने सऊदी अरब को क्रोधित कर दिया था, मिना त्रासदी के बाद ईरान ने सऊदी अरब पर हाजियों की सहायता में कोताही करने और कुप्रबंधन का आरोप लगाया।
उन्होंने कहाः सऊदी अरब के मुफ़्ती ने ईरानी लोगों को काफ़िर और मजूसी बताया और मिना त्रासदी में मरने वाले हाजियों पर सऊदी अरब के कार्य को सही ठहराया
उन्होंने कहाः ईरान इस समय चार क्षेत्रों में कामयाब रहा है, इराक़, यमन, सीरिया और लेबनान में जहां हिज़्बुल्लाह रोज़ाना कामयाबी की एक नई कहानी लिख रहा है।
इस ज़ायोनी एक्सपर्ट ने कहाः बुश ने जिसको शरारती तत्व कहा था आज वह हर मैदान में कामयाब है।
उन्होने कहाः सुन्नी दुनिया ने प्रतिरोध से बहुत बढ़ा धक्का खाया है और मिना त्रासदी उसी धक्के की प्रतिक्रिया है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें