दाइश को सीरियन सैन्य ठिकानों पर अमरीकी हमले का पहले से पता था
सीरियन राष्ट्रपति की सलाहकार बसीना शाबान ने सेना द्वारा संघर्ष विराम का सम्मान किये जाने की बात कहते हुए कहाः सीरियन सैन्य ठिकानों पर अमरीकी हवाई हमले जानबूझ कर और आतंकवादी संगठन दाइश को फ़ायदा पहुँचाने के लिये किए गए थे।
टीवी शिया बसीना शाबान ने फ़्रांस न्यूज़ एजेंसी के साथ टेलीफोनी बातचीत में कहाः हमारा मानना है कि यह हमले जानबूझ कर किए गए थे हर चीज़ का पहले से सटीक अनुमान लगाया गया था और आतंकवादी संगठन दाइश को इन हमलों के बारे में पहले से पता था और यह हमला इन आतंकवादियों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए किया गया था क्योंकि जैसे ही उस क्षेत्र में आतंकवादी घुसे हैं वैसे ही यह हमले भी रोक दिए गए।
उन्होंने कहाः रूस को कुछ आश्चर्यजनक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं और उनके अनुसार अमरीका सीरिया में दाइश के साथ हाथ मिलाए हुए है।
उन्होंने कहाः अमरीकी हस्तक्षेप के आरम्भ से ही हम सदैव यही कहते रहे हैं कि यह देश दाइश के विरुद्ध कार्यवाही नहीं कर रहा है और इसका कारण यह है कि जब से अमरीका ने इस क्षेत्र में हवाई हमले शुरू किए हैं आतंकवादियों ने और अधिक क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
ज्ञात रहे कि शनिवार के दिन अमरीकी युद्ध विमानों ने दैरुज़्ज़ूर के सैन्य हवाई अड्डे के क़रीब सीरियन आर्मी स्थलों पर बमबारी की थी जिसमें बहुत से सैनिक मारे गए थे।
यह भी देखें वहाबी मुफ़्ती के ट्वीट के तुरंत बाद अमरीका ने सीरियन सेना पर बरसाए बम 64 की मौत
यह भी देखें शराबी लूत ने अपनी दो बेटियों के साथ संबंध बनाए: बाइबिल
नई टिप्पणी जोड़ें