बक्रईद के दिन दाइश ने 15 लोगों को बकरे की तरह हलाल किया

वहाबी आतंकी संगठन दाइश ने अपनी क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बकरीद पर अपने कैदियों को बकरे की तरह टांग ज़बह कर दिया।

आईएस ने एक वीडियो जारी कर अपनी इस क्रूरता से एक बार फिर से दुनिया को डराने की कोशिश की है। इस वीडियो में कैदियों को एक हुक से लटके हुए दिखाया गया है। किसी भी बूचड़खाने में इस तरह के हुकों से मरे हुए जानवरों को लटकाया जाता है।

वीडियो में एक आतंकी को बारी-बारी से इन कैदियों की गर्दन काटते हुए दिखाया गया है। यह आतंकी यहीं पर नहीं रुके बल्कि बाद में इन कैदियों के शवों को उन्होंने कई भागों में काट डाला। वीडियो में यह कैदी औरेंज रंग के कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इनके हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं। वहीं आतंकियों के पास एक धारदार चाकू के अलावा राइफल्स भी हैं। इनका मुंह ढ़का  हुआ है।

इदुल अज़हा के मौके पर आईएस द्वारा इस प्रकार के वीडियों जारी करके दाइश ने दिखा दिया है कि उसका इस्लाम से कोई वास्ता नहीं है और न ही उनके दिलों में मुसलमानों के लिये कोई हमदर्दी है, मुसलमानों का मानना है कि ईद के मौक़े पर दाइश ने यह वीडियो जारी करके ईद और मुसलमानों का मज़ाक़ उड़ाया है।

आतंकियों ने इस वीडियो को The Making of Illusion का नाम दिया है। यह वीडियो सीरिया के डेर इजर के किसी बूचड़खाने में बनाया गया है।

इस वीडियो में जिन लोगों को औरेंज कलर की ड्रेस में दिखाया गया है उन्हें आईएस आतंकियों ने या तो अगवा किया है या फिर उन्हें पकड़ा है। आईएस इन्हें अपने कैदी बताता है। इनमें से कई लोगों की आंखों पर उनकी गर्दन काटने से पहले पट्टी बांधी गई तो कुछ को यह क्रूरता देखने के लिए बिना पट्टी बांधे ही रखा गया। वीडियो के अंत में एक आतंकी को दो लोगों को पकड़कर ले जाते हुए भी दिखाया गया।

 

नई टिप्पणी जोड़ें