सुन्नी धर्मगुरुओं ने आले ख़लीफ़ा को बताया नालायक़

आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम

सुन्नी धर्मगुरुओं ने बहरीन के शिया धर्मगुरु शेख़ ईसा क़ासिम की नागरिकता समाप्त किये जाने पर आले ख़लीफ़ा के इस कार्य की निंदा की है और कहा है कि बहरीन में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया होने के लिये हम बहरीन अधिकारियों और इस देश के बादशाहों के कुप्रबंधन और नालायक़ी को ज़िम्मेदार मानते हैं।

टीवी शिया सीस्तान और बलूचिस्तान के की सुन्नी ओलेमा ने बहरीन में सऊदी अरब के इशारे पर होने वाले इंसानियत के विरुद्ध कार्यों की भर्तसना की है।

उन्होंने शेख़ ईसा क़ासिम की नागरिकता समाप्त किये जाने वाले ज़ालेमाना आदेश को तुरंत वापस लिये जाने की मांग की और कहा है कि आले ख़लीफ़ा का यह कार्य इस्लामी समाज में फूट डालने का कारण है।

नई टिप्पणी जोड़ें