मक्का दुर्घटना के बारे में सऊदी अधिकारियों को पहले से पता थाः रिपोर्ट

क्रेन दुर्घटना

सऊदी अरब के एक समाचार पत्र ने एक रिपोर्ट दी है कि एडवाइज़री कंपनी ने मक्के में क्रेन गिरने की घटना से कई महीने पहले जारी अपनी गोपनीय रिपोर्ट में इस ख़तरे के बारे में सऊदी अधिकारियों को सचेत किया था।

टीवी शिया सऊदी समाचार पत्र ओकाज़ ने लिखाः इस गोपनीय रिपोर्ट में लिखा था कि क्रेन के कार्य की देखरेख और उसके संभावित ख़तरों के बारे में बहुत अधिक लापरवाही दिखाई जा रही है।

इस रिपोर्ट में कहा गया था कि बिन लादेन कंपनी की क्रेनों की गतिविधियों में बहुत अधिक और स्वीकार न किये जा सकने वाले ख़तरे पाए जाते हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि क्रेन को सपोर्ट देने वाले अपकरण कमज़ोर है और क्रेन ऑपरेटरों में पर्याप्त विशेषज्ञता की कमी है।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अगर कार्य इसी तरह चलता रहा है तो बहुत अधिक संभावना है कि इन क्रेनों से कोई दुर्घटना हो जाए और अगर क्रेन से कोई दुर्घटना हो जाती है तो संकट से निपटने के मामले में भी यह कंपनी सक्षम नहीं है।

स्पष्ट रहे कि 11 सितम्बर 2015 को मक्के में एक मस्जिदुल हराम में क्रेन दुर्घटना हुई थी जिसमें सऊदी सरकार के अनुसार 110 लोगों की मौत हुई थी है 238 लोग घायल हुए थे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि क्रेन दुर्घटना के कुछ ही दिनों के बाद सऊदी अरब के मक्के में सदी की सबसे बड़ी त्रासदी हुई थी जिसे मिना त्रासदी कहा जाता है जिसमें सऊदी कुप्रबंधन के कारण हज़ारों हाजियों की मौत हो गई थी।

नई टिप्पणी जोड़ें