ओलेमा के समर्थन में बहरीन में प्रदर्शन

.

बहरीन के विभिन्न क्षेत्रों में इस देश के ओलेमा और धर्मगुरुओं विशेषकर आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम के समर्थन में प्रदर्शनों का दौर जारी है।

टीवी शिया बहरीन की राजधानी मनामा के पश्चिम में स्थित बूरी सिटी के लोगों ने रविवार की रात को शेख़ ईसा क़ासिम के समर्थन में प्रदर्शन किया।

इन प्रदर्शनों में उन धर्मगुरुओं के साथ भी हमदर्दी और समर्थन का जज़बा दिखाया गया जो अलदराज़ में हुए प्रदर्शनों में शरीक होने के कारण गिरफ़्तार किये गए थे।

अलमआमीर, करज़कान में भी लोगों ने प्रदर्शन किया और धर्मगुरुओं एवं महत्वपूर्ण शख़्सियतों के साथ साथ तमाम लोगों की आज़ादी की मांग की।

अलनवीदरात में लोगों ने ओलेमा के समर्थन में प्रदर्शन किया और ताकीद की है कि जब तक आले ख़लीफ़ा शासन का अत्याचार समाप्त नहीं होता और उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें