आले ख़लीफ़ा ने शिया धर्मगुरु के विरुद्ध जारी किया एक और फ़रमान

.

बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन के अभियोक्ता ने बहरैनी शिया मुसलमानों के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम के ख़िलाफ़ एक नया बयान जारी किया है।

अहमद अल-दोसरी ने सोमवार को कहा है कि अवैध रूप से धन एकत्रित करने और ब्लैक मनी को व्हाईट करने को लेकर शेख़ ईसा क़ासिम के ख़िलाफ़ लगे आरोपों का ख़ुम्स या धार्मिक दान से कोई लेना देना नहीं है।

आले ख़लीफ़ा शासन के अभियोक्ता दोसरी का कहना था कि अगर आरोपी अदालत में हाज़िर नहीं होते हैं, तो भी अदालत अपना फ़ैसला सुना देगी।

उन्होंने कहा कि आरोपी की अनुपस्थिति में सुनाया जाने वाला अदालत का फ़ैसला उसी तरह से मान्य होगा, जिस तरह से उनकी उपस्थिति में सुनाया जाने वाला फ़ैसला मान्य होता।

उल्लेखनीय है कि आले ख़लीफ़ा शासन ने बहरैन के सबसे वरिष्ठ शिया धर्मगुरु शेख़ ईसा क़ासिम के ख़िलाफ़ निराधार आरोप लगाकर उनकी नागरिकता छीन ली है।

नई टिप्पणी जोड़ें