घर के बाहर बैठे लड़कों पर इस्राईली गश्ती टीम ने फेंका बम! + वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें इस्राईल की एक गश्ती टीम एक घर के बाहर बैठे कुछ फ़िलिस्तीनी लोगों के पास बम फेंकती हुई दिखाई दे रही है।
टीवी शिया यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जारी की गई है जिसमें दिखाई देता है कि कुछ फ़िलिस्तीनी लड़के एक घर के बाहर बैठ हुए हैं, कोई संदिग्ध कार्य भी नहीं कर रहे हैं लेकिन अचानक एक इस्राईली गश्ती टीम आती है जिसमें से एक सैनिक उन जवानों की तरफ़ बम फेंकता है लेकिन बम फटने से पहले फ़िलिस्तीनी लड़के भागने में कामयाब रहते हैं।
ज़ायोनी साइटों ने उसको ध्वनि बम बताया है।
ज़ायोनी सेना के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीनी लड़कों की जान से खिलवाड़ करने वाले इस्राईली जवानों के आपराधिक कार्य के सिलसिले में कहा है कि हम इसके बारे में जांच कर रहे हैं।
ज़ायोनी शासन के सैनिकों के नैतिकता का स्तर कितना गिर चुका है इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ दिन पहले इस्राईली सेना के दो जवानों ने एक फ़िलिस्तीनी लड़की से अलख़लील में ज़बरदस्ती उसकी साईकिल छीन ली थी और जब उसकी वीडियो वायरल हुई तो ज़ायोनी सेना ने हमेशा की तरह कहा कि हम उसकी जांच करेंगे लेकिन कुछ दिनों के बाद ही जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
वीडियो के लिये क्लिक करें http://fa.alalam.ir/news/1851269
नई टिप्पणी जोड़ें