सऊदी हमलों के कारण डेढ़ साल तक बंद रहने के बाद यमन की संसद ने दोबारा कार्य शुरू किया

यमन संसद

अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार, यमनी संसद की कार्यवाही, जो पिछले डेढ़ साल से इस देश पर सऊदी अरब और उसके घटकों के हमलों के कारण बंद थी, शनिवार को 140 सांसदों के साथ शुरू हुई। राजधानी सनआ में जिस समय सांसद, संसद की इमारत में दाख़िल हो रहे थे, बड़ी संख्या में जनता उनके समर्थन में संसद की इमारत के बाहर खड़ी थी। ज्ञात रहे कि दो हफ़्ते पहले यमन के अंसारुल्लाह जनांदोलन और यमन नेश्नल कांग्रेस के बीच उच्च राजनैतिक परिषद के गठन पर सहमति के बाद, संसद का सत्र शुरू हुआ है। यमनी संसद ने शांति वार्ता का स्वागत किया और सांसदों से यमनी जनता के हित में संसद में हाज़िर रहने की अपील की।

संसद का कार्य शुरू होने के दौरान 74 सांसदों ने सुझाव दिया कि अंसारुल्लाह और यमन नेश्नल कांग्रेस के बीच हुई राजनैतिक सहमति की समीक्षा संसद की कार्यसूची में शामिल हो और बाद में यमनी संसद ने इस सहमति को स्वीकृति दी। यमन के संसद सभापति ने एक बैठक में संसद के सत्र के शनिवार से शुरू होने को मंज़ूर किया था। यह ऐसी स्थिति में है कि सऊदी अतिग्रहणकारियों ने यमन में संसद के सत्र के आयोजन को बाधित करने के लिए, उस विमान की उड़ान को रोकने की कोशिश की जिसके ज़रिए कुछ सांसद, संसद पहुंचना चाहते थे।

नई टिप्पणी जोड़ें