सीरियाई मुसलमानों के हौसले ने आतंकवादियों को पस्त किया
युद्ध जंग और गोली ऐसे शब्द हैं जिनके बाद ख़ून, बरबादी और सन्नाटे की तस्वीर सामने आ जाती है लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा शहर भी है जहां बरसती गोलियों और फटते बमों के बीच भी बाज़ार लगती है और लोग सामान्य सा जीवन व्यतीत करते दिखते हैं
सीरिया एक ऐसा देश है जो पिछले कई सालों से गृहयुद्ध की आग में जल रहा है सारी दुनिया से प्रशिक्षित और समर्थित आतंकवादी इस देश के लोगों की तरफ़ बंदूक ताने हुए हैं, लाखों लोग मारे गए और लाखों को अपना देश छोड़ना पड़ा।
इराक़ और रूस के समर्थन से आतंकवादियों से लड़ रही सीरियाई सेना अब लगातार आतंकवादियों को पीछे धकेलने में कामयाब हो रही है और सीरिया का हलब इस समय सेना और आतंकवादियों के बीच लड़ाई का केन्द्र बना हुआ है।
सीरियाई सरकार ने सीरिया के हलब में रहने वालों के लिए खाद्य और ईंधन से भरे दसियों ट्रक भेजे हैं ताकि इस शहर के पावर प्लांट, रोटी की दुकानों और गाड़ियों के लिये ज़रूरी ईंधन की आवश्यकता को पूरा किया जा सके।
अगरचे सरकार ने खाने पीने की जो चीज़ें भेजी हैं वह लोगों की आवश्यकता से कम हैं लेकिन इन सहायता ने लोगों ज़ख़्मों पर मरहम का काम किया है।
हलब की बाज़ारें ख़रीदारों से भरी हैं अगरचे आस पास के क्षेत्रों से गोलियों की आवाज़ें इन बाज़ारों में साफ सुनी जा सकती है, लेकिन ऐसा लगता है कि आतंकवादियों द्वारा सीरिया के लोगों को डराने के लिये जो भयानक कुकर्म और वहशीपन किया जा रहा है वह इस शहर के लोगों में बहुत प्रभाव नहीं डाल सका है और इस शहर को लोगों को विश्वास है कि उनके देश की सेना तकफ़ीरी आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध में कामयाब होगी।
नई टिप्पणी जोड़ें