गूगल ने फिलिस्तीन की जगह पर इस्राईल को रख दिया!
फिलीस्तीनी पत्रकार संघ ने सर्च इंजन गूगल द्वारा दुनिया के नक्शे से फ़िलिस्तीन का नाम हटा कर वहां पर इस्राईल का नाम रखे जाने की निंदा की है।
टीवी शिया फ़िलिस्तीनी पत्रकार संघ ने एक बयान जारी करके गूगल के इस क़दम को ज़ायोनी शासन की एक साज़िश बताया है और कहा है कि इस प्रकार फ़िलिस्तीन के इतिहास और भूगोल को विकृत करने का प्रयास किया है, और फ़िलिस्तीनी जनता को उनकी ही ज़मीन से बेदख़ल करने की कोशिश की है।
इस बयान में कहा गया है कि गूगल का यह कार्य तमाम अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है।
सोशल मीडिया में गूगल के इस कार्य पर लोगों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और ट्वीटर पर बायकाट गूगल हैशटैग के माध्यम से गूगल को बायकाट करने की अपील की है, यूज़र्स का कहना है कि फ़िलिस्तीन की ज़मीन की पहचान उसका अरब होना है और उसको साबित करने के लिये किसी भी नक्शे की ज़रूरत नहीं है, ट्वीटर पर इस समय यह हैशटैग ट्रेंग कर रहा है।
आश्चर्य की बात यह है कि गूगल के इस ग़ैरक़ानूनी कार्य पर किसी भी इस्राईली मीडिया और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है और अब तक गूगल ने भी अपने इस कार्य पर कोई स्पष्टीकरण नहीं पेश किया है।
समाचार लिखे जाने तक देखा गया है कि इस समय गूगल पर फ़िलिस्तीन नाम सर्च करने पर कोई भी जगह नहीं दिखाई जा रही है जब कि इस्राईल सर्च करने पर जहां पहले फ़िलिस्तीन दिखाई देता था अब वहां इस्राईल दिखाई दे रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें