रियल मैड्रिड और चेल्सी के मैच के बीच "आई लव इस्लाम" के साथ उतरा फिर क्या हुआ
रियल मैड्रिड और चेल्सी के बीच जारी फुटबाल मैच के बीच एक यमनी जवान अचानक अपने देश के झंडे के साथ मैदान में उतर आता है जिसके शरीर पर आई लव इस्लाम लिखा हुआ था।
टीवी शिया रियल मैड्रिड और चेल्सी के बीच जारी मैच में यमन का एक जवान अचानक मैदान में भागने लगता है जिसके शरीर पर आगे आई लव इस्लाम और पीछे मुसलमान आतंकवादी नहीं है लिखा हुआ था।
इस घटना के बाद कुछ देर के लिये मैच रोक दिया जाता है और सिक्योरिटी वाले उस व्यक्ति को मैदान से बाहर ले जाती है।
नई टिप्पणी जोड़ें