बलात्कार को सही बताने वाला बना इस्राईली सेना का प्रमुख धर्मगुरु

.

इस्राईल की ज़ायोनी सेना द्वारा अरब औरतों के रेप को जाएज़ बताने वाले विवादास्पद यहूदी धर्मगुरु को इस देश की सेना का प्रमुख़ ख़ाख़ाम (रबी= यहूदी धर्मगुरु) बनाए जाने की ख़बर के बाद अरब महिला संगठन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

टीवी शिया अरब महिला संगठन ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि विवादास्पद यहूदी धर्मगुरु अयाल करीम को ज़ायोनी सेना का प्रमुख मुफ़्ती बनाए जाने पर रोक लगाई जाए और महिलाओं के विरुद्ध उसके अपमानजनक बयान पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

अयाल करीम ने इससे पहले फ़तवा दिया था कि ज़ायोनी शासन के सैनिक युद्ध में ग़ैर यहूदी महिलाओं का रेप कर सकते हैं, और अब इस्राईली सेना उसको सेना का प्रमुख मुफ़्ती बनाने जा रही है।

अरब महिला संगठन की प्रमुख मीरफ़त तलावी ने इस बारे में कहाः इस धर्मगुरु के बातें जातिवादी, अपमानजनक और ग़ैर इंसानी हैं और वह अपनी बातों से फ़िलिस्तीनी महिलाओं के रेप करवाना चाहता है।

उन्होंने कहाः इस धर्मगुरु की बातें अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है और इस प्रकार के बयान दिखाते हैं कि इस्राईली समाज में जातिवाद कितना अधिक पैठ बना चुका है।

नई टिप्पणी जोड़ें